Ivanka Trump:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह खुद नहीं बल्कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप हैं। ट्रंप सोमवार को इजरायल की संसद 'कनेस्सेट' को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप के यहूदी धर्म अपनाने का ज़िक्र किया। ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं इजरायल से इतना प्यार करता हूं कि मेरी बेटी ने भी यहूदी धर्म अपना लिया है।" इस बयान के बाद पूरी संसद तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी, और सोशल मीडिया पर इवांका एक बार फिर चर्चा में आ गईं।
शादी से पहले किया था धर्म परिवर्तन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवांका ट्रंप ने अपने पति जैरेड कुशनर से शादी करने से पहले ईसाई धर्म छोड़कर यहूदी धर्म (ज्यूडिज्म) अपना लिया था। यह प्रक्रिया न्यूयॉर्क के एक प्रसिद्ध ऑर्थोडॉक्स रब्बी की निगरानी में पूरी की गई थी। यहूदी धर्म में रब्बी को एक धार्मिक गुरु और मार्गदर्शक माना जाता है, ठीक वैसे ही जैसे हिंदू धर्म में पंडित, इस्लाम में मौलवी या ईसाई धर्म में पादरी।
धार्मिक समर्पण और निजी जीवन बना पब्लिक टॉपिक
इवांका का यह निर्णय उस समय भी चर्चाओं में था, लेकिन ट्रंप के हालिया बयान के बाद यह मुद्दा फिर से सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में है। कई यूज़र्स इसे एक धार्मिक समर्पण की मिसाल मान रहे हैं तो कुछ इसे राजनीतिक बयानबाज़ी भी बता रहे हैं। लेकिन इतना तय है कि इवांका का धर्म परिवर्तन और ट्रंप का यह बयान आने वाले दिनों में चर्चाओं में बना रहेगा।
Leave a comment