हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी तो इंटरमीडिएट में शुभ छपरा ने मारी बाजी, कितने फीसदी रहा रिजल्ट जानें

हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी तो इंटरमीडिएट में शुभ छपरा ने मारी बाजी, कितने फीसदी रहा रिजल्ट जानें

UP Board Results 2023 : मंगलवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं का इंतजार ख़त्म हो गया है, मंगलवार दोपहर 1:30 बजे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नतीजे जारी किए हैं। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये हैं। इस वर्ष 10वीं कक्षा का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा है, जिसमें 86.64 फीसदी लड़के तो वहीं 93.34 फीसदी लड़कियां हैं। बात करें 12वीं कक्षा की तो 12वीं कक्षा का रिजल्ट 83 फीसदी रहा है, जिसमें 75.52 फीसदी लड़के तो वहीं 69.54 फीसदी लड़कियां हैं।

प्रियांशी सोनी बनी 10वीं की टॉपर

बता दें की सीतापुर की रहने वाली प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 अंको के साथ हाईस्कूल में टॉप किया है, प्रियांशी सोनी के 98.33 फीसदी अंक हैं। वहीं  दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिसख्त नूर हैं, जिन्हें 97.83 फीसदी अंक आए हैं। बात करें तीसरे स्थान कि तो मथुरा के कृष्णा झा, पीलीभीत के अर्पित गंगवार और सुल्तानपुर की श्रेयशी सिंह है जिन्हें 97.67 फीसदी अंक आए हैं।

शुभ छपरा बने 12वीं के टॉपर

बता दें कि 12वीं कक्षा में महोबा के शुभ छपरा ने 500 में से 489 अंको के साथ टॉप किया है, शुभ को 97.80 फीसदी अंक आये हैं। वहीं पीलीभीत के सुभाष गंगवार और इटावा की अनामिका 97.20 फीसदी अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। फतेहपुर के हिमांशु उपाध्याय और खुशी, सिद्धार्थनगर की सुप्रिया ने 97 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर कब्ज़ा किया है।

Leave a comment