
YouTube AI Feature: आज के समय के हर युवा पीढ़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज कर रही है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप और यूट्यूब जैसे ऐप्स युवाओं में काफी फेमस है। वहीं, कुछ लोग इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर इनसे पैसे कमाते है। अगर आप भी यूट्यूब चलाते हैं, एक अच्छे यूट्यूबर हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।
दरअसल, कुछ समय पहले यूट्यूब पर एक नया फीचर आया है। इस नए फीचर में आप अब यूट्यूब पर वीडियो को अन्य भाषाओं में डब कर सकते है। बता दें, यूट्यूब पर पहले कंटेंट क्रिएटर्स केवल हिंदी और इंग्लिश में ही वडियो बनाते हैं। लेकिन अब उन्हें फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, जापानी, और स्पेनिश जैसी भाषाओं के ऑप्शन मिलेंगे। नए फीचर के जरिए डब की गई वीडियो पर आपको ऑटो डब लिखा हुआ भी शो होगा। यानी अब यूट्यूब पर ही अलग-अलग भाषाओं में ऑटो डबिंग की जा सकती है।
YouTubeका डबिंग टूल
गूगल के स्वामित्व वाले YouTube ने घोषणा की है कि वह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित डबिंग टूल ला रहा है। जो क्रिएटर्स के लिए अपने वीडियो को अन्य भाषाओं में डब करना आसान बना देगा। बता दें, यूट्यूब का ऑटो डब्ड फीचर नॉलेज और इंफॉर्मेशन देने वाले कंटेंट बनाने वालों को ही मिलेगा। कंपनी ने गुरुवार को विडकॉन फैन्स, क्रिएटर्स, अधिकारियों और ऑनलाइन ब्रांडों के लिए वार्षिक सम्मेलन में इसकी घोषणा की है। इसे गूगल की इन-हाउस एरिया 120 इनक्यूबेटर की एआई-संचालित डबिंग सर्विस'Aloud' से ला रहे हैं।
कैसे करेगा काम नया फीचर?
ऑटो डबिंग फीचर यूट्यूब वीडियो में ऑटोमेटिक वर्क करेगा। ये टूल वीडियो को ट्रांसक्रिप्ट करता है, जिससे क्रिएटर्स को एक ट्रांसक्रिप्शन मिलता है। इसके जरिए वीडियो ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट ऑटोमेटिकली हो सकेगी। इससे वीडियो को एक भाषा से दूसरी किसी भी भाषा बदला जा सकता है।
AI-पावर्ड ऑटो डबिंग फीचर
बता दें. ये AI-पावर्ड ऑटो डबिंग फीचर का फायदा उन यूजर्स को होगा. जो नॉलेज और इंफॉर्मेशन देने वाले वीडियोज बनाते है। इस फीचर से डब की गई वीडियो पर आपको और व्यूअर्स को ऑटो-डब्ड का लेबल भी शो होगा। व्यूअर्स ट्रैक सिलेक्टर का यूज करके ओरिजिनल ऑडियो सुनने का ऑप्शन सलेक्ट सकते हैं।
क्रिएटर्स के साथ टूल की टेस्टिंग
वहीं, यूट्यूब के क्रिएटर प्रोडक्ट्स के उपाध्यक्ष अमजद हनीफ ने एक बयान में कहा कि वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पहले से ही सैकड़ों क्रिएटर्स के साथ टूल की टेस्टिंग कर रहा है। उनका कहना है कि वर्तमान में अलाउड कुछ भाषाओं का सपोर्ट करता है। जिसके बाद अब अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जा रहा है।
कैसे करें इस फीचर का यूज?
इसके फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो अपलोड करना है। जिसके बाद यूट्यूब ऑटोमेटिकली इसकी भाषा का पता लगाकर दूसरी सपोर्टेड भाषाओं में डब कर देगा। डब किए गए वीडियो को आप और व्यूअर्स यूट्यूब स्टूडियो के लैंग्वेज सेक्शन में देख सकते हैं।
Leave a comment