
Instagram Brand Collaboration: आज की युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। लोग घंटों रील्स स्क्रॉल करते रहते है। लेकिन इससे कमाई नहीं होती। इसलिए लोग ये सोचते है कि काश सोशल मीडिया का यूज कर हम पैसा कमा सकें। पर क्या आप जानते है कि इंस्टाग्राम का भी यूज कर पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आप बाकी इंफ्लूएंसर की तरह ब्रांड के साथ कोलेबरेशन कर सकते है। इसके साथ इंस्टाग्राम पर फोटो- वीडियो पोस्ट कर के भी कमाई कर सकते हैं।
ब्रांड के साथ कोलेबरेशन के लिए करें ईमेल
अगर आप इंस्टाग्राम यूज करते है और इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना चाहते है तो आप किसी भी ब्रांड के साथ कोलेबरेशन कर सकते है। इसके लिए आप जिस भी ब्रांड के साथ कोलेबरेशन करना चाहते है, उसे सबसे पहले ईमेल करना होगा। इस ईमेल में आपको कुछ डिटेल्स लिखकर सेंड करनी होंगी।
इन सब डिटेल्स के साथ भेजे ईमेल
ब्रांड की ईमेल आईडी आपको ब्रांड की वेबसाइट और इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मिल जाएगी। ईमेल में आपको अपनी ईमेल आईडी, आपका पूरा नाम, आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का लिंक, इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा जेंडर, कॉन्टेक्ट नंबर, वॉट्सऐप नंबर, फुल एड्रेस की जानकारी देना जरूरी है।
इसके बाद क्रिएटर टाइप लिखें- कि आप किस तरह के कंटेंट बनाते हैं या बना सकते हैं। वहीं, अगर आपने इससे पहले कभी किसी ब्रांड के साथ कोलेबरेशन किया है तो अपने कंटेंट का लिंक, ब्रांड का नाम इसमें ऐड कर दें।
दो तरह के कोलेबरेशन
बता दें, आप दो तरह के कोलेबरेशन कर सकते हैं। एक बाटर कोलेबरेशन और दूसरा पेड कोलेबरेशन होता है। शुरुआत में हो सकता है कि ब्रांड आपको केवल बाटर कोलेबरेशन ऑफर करें। लेकिन इस मौके कै हाथ से जाने न दे। इसमें ब्रांड आपको अपना महंगे से महंगा प्रोडक्ट मुफ्त में दे देती है।
बाटर कोलेबरेशन
ये नोन रिटर्नेबल यूनिट होती है। आपको इस प्रोडक्ट को इंस्टा रील और स्टोरी में प्रमोट करना होगा। कोई भी कंटेंट पब्लिश करने से पहले उसे अप्रूवल के लिए भी शेयर करना होता है। इसके लिए ब्रांड आपको कंटेंट का फॉर्मेट, ऑडियो और इंस्ट्रक्शन भेजती हैष जिसे आपको फॉलो करना होता है। लेकिन इसमें आपको ब्रांड पैसे नहीं केवल प्रोडक्ट देती है।
पेड कोलेबरेशन
पेड कोलेबरेशन में आपको ब्रांड अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए प्रोडक्ट के साथ पैसे भी ऑफर करती है। इसके बदले में आपको प्रोडक्ट के साथ रील्स और स्टोरी पोस्ट करनी होती है।
Leave a comment