पूरे दिन चलाते है फोन, एक सेटिंग से खुल जाएंगे स्मार्टफोन लॉक-अनलॉक के सारे राज

पूरे दिन चलाते है फोन, एक सेटिंग से खुल जाएंगे स्मार्टफोन लॉक-अनलॉक के सारे राज

Check Phone Lock Unlock Activity: आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। स्मार्टफोन हमारे डेली रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम बिना स्मार्टफोन के कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते। ऐसे में हम पूरे दिन में अपना फोन कितनी बार लॉक-अनलॉक करते हैं। ये याद रखना  एक मुश्किल टास्क है।

ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से जान सकेंगे कि आपने पूरे दिन में कितने बार फोन को लॉक-अनलॉक किया। इस एक ट्रिक से आप सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर बिताया गया समय भी जान सकते है।

स्मार्टफोन की इस सेटिंग को करें ऑन

स्मार्टफोन की इस एक सेटिंग से आप आसानी से जान सकते है कि आपने पूरे दिन में कितना समय स्मार्टफोन में बर्बाद किया। अगर आप अपने समय को बचाना चाहते हैं तो आपको स्मार्टफोन की इस सेटिंग को जरूर ऑन करें।

1. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में सेटिंग के ऐप को ओपन करें।

2. इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल कर के डिजिटल वेलबीइंग एंड पैरेंटल कंट्रोल्स का ऑप्शन मिलेगा।

3. इस ऑप्शन पर क्लिक कर के आप अपने पूरे दिन की फोन एक्टिविटी देख सकते है।

4. इस ऑप्शन के जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपने कितनी देर फोन यूज किया है। 

5. अगर आप थोड़ा और नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको टाइम ओपन का ऑप्शन मिलेगा।

6. इस ऑप्शन पर क्लिक कर आपको एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

7. इस ऑप्शन में आपको तीन तरह के विकल्प मिलेंगे।

8. इसमें आपको स्क्रीन टाइम, नोटिफिकेशन और फोन लॉक का ऑप्शन मिलेगा।

9. आप एक-एक ऑप्शन पर क्लिक करके सब चेक कर सकते हैं।

अब अगर आप फोन लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको पता चल जाएगा कि आपने दिन में कितनी बार फोन को लॉक-अनलॉक किया है। इसी ऑप्शन के नीचे आपको सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर बिताए गए समय की जानकारी भी मिल जाएगी।  

Leave a comment