
Whatsapp Messages Tricks: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। वाट्सऐप पर आप आसानी से कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए अपनों से बात कर सकते हैं। आपने हमेंशा देखा होगा कि जब भी हम किसी को मैसेज करते है तो हमारे उस मैसेज पर ब्लू टिक बना आता है। जिससे हमें पता चल जाता है कि सामने वाले इंसान ने हमारा मैसेज पढ़ लिया है।
लेकिन कई बार लोग बिजी होने की वजह से टेक्स्ट सीन करने के बाद भी रिप्लाई नहीं करते। या सामने वाले को इंग्नोर करने के लिए कई बार लोग टेक्स्ट सीन करने के बाद भी रिप्लाई नहीं करते। कई बार मैसेज का जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि मैसेज सीन करने के बाद भी सामने वाले की चैट में ब्लू टिक शो न हो तो ऐसा करने का एक आसान तरीका है कि रीड रिसिप्ट या ब्लू टिक को बंद कर दें।
फोन के इस ऑप्शन को करें ऑन
वॉट्सऐप की इस सेटिंग को करें ऑन
सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप ऐप ओपन करें। यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर कई ऑप्शन मिलेंगे। इसमें से आपको सेटिंग वाले ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा। सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर प्राइवेसी से जुड़े कई ऑप्शन आ जाएंगे। इन ऑप्शन्स में से आपको Read Receipts को डिसेबल करना होगा।
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी मैसेज को बिना यूजर्स की जानकारी के आसानी से पढ़ सकेंगे। यानी जब आप किसी वॉट्सऐप मैसेज को रीड करेंगे, तो सेंडर को ब्लू टिक नजर नहीं आएगा।
WhatsApp के टिक
बता दें, वॉट्सऐप पर किसी भी मैसेज को भेजने पर आपको तीन तरह मार्क नजर आते हैं। अगर आपको सिंगल टिक मार्क दिख रहा है, तो आपका मैसेज सेंड हो गया है, लेकिन अभी डिलीवर नहीं हुआ है। वहीं, अगर दो टिक मार्क दिख रहे हैं, तो आपका वॉट्सऐप मैसेज डिलीवर हो चुका है। इन दोनों ही टिक मार्क का कलर ग्रे होता है। लेकिन जब आपका मैसेज ब्लू टिक मार्क में बदल जाए तो समझ जाए कि आपका मैसेज सीन हो चुका है। यानी मैसेज पढ़ लिया जा चुका है।
Leave a comment