कॉल मिस होने पर घबराएं नहीं! ये ऐप करेगा मदद, देगा मिस्ड कॉल्स का रिमाइंडर

कॉल मिस होने पर घबराएं नहीं! ये ऐप करेगा मदद, देगा मिस्ड कॉल्स का रिमाइंडर

Missed Calls Reminder: आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरी गैजेट बन चुका है। स्मार्टफ़ोन अब हमारे डेली रूटीन में शामिल हो चुका हैं। आपको अपने जीवन में हर चीज़ को स्मार्टफ़ोन की ही मदद से मैनेज करना होता है। किसी तक मैसेज पहुंचाने के लिए हम कॉल, टेक्स्ट मैसेज या ईमेल का यूज करते है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बिजी रहने की वजह से हम किसी का कॉल या मैसेज का जवाब नहीं कर पाते। पर जब हम फ्री होते है तो हम खुद भूल जाते है कि किसका कॉल आया था। कॉल मिस होने पर फोन डायलर में आपको कॉल्स रेड कलर में शो होती हैं। लेकिन कई बार उस पर नजर ही नहीं जाती, जरूरी कॉल्स छूट जाती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपको मिस्ड कॉल्स का रिमाइंडर आएगा। इस रिमाइंडर से आपको पता चलता रहेगा कि पूरे दिन में आपसे कितनी कॉल्स मिस हुई है।

मिस्ड कॉल्स का आएगा रिमाइंडर

पूरे दिन में कितनी कॉल्स मिस हुई, इसका भी रिमाइंडर आपको मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से True Caller का ऐप इंस्टॉल करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। ऐप ओपन करने के बाद राइट साइड कॉर्नर पर शो हो रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें। इसमें आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

सेटिंग के ऑप्शन में आपको कॉल्स का ऑप्शन शो होगा, उसपर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको रिमाइंड मी ऑफ मिस्ड कॉल्स का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके साइड में दिख रहे टॉडल को इनेबल कर दें। इस ऑप्शन को इनेबल करने से आपको हर मिस्ड कॉल का रिमाइंड मिलेगा।

इस ऐप का करें डाउनलोड

True Caller के अलावा Airtel Thanks App भी डाउनलोड कर सकते है। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर बहुत आसानी से मिल जाएगा।Airtel Thanks App डाउनलोड करने के बाद आपको खुद को ऐप पर पंजीकृत करना होगा। सभी जानकारियां सबमिट करने के बाद आपको मिस्ड कॉल अलर्ट वाले ऑप्शन को इनेबल करना होगा। इसके अलावा आपको टर्न ऑन मिस्ड कॉल अलर्ट वाले ऑप्शन पर भी टैप करना होगा।

बता दें, True Caller और Airtel Thanks App एक थर्डपार्टी ऐप्लीकेशन है। इसलिए इसके रिव्यू और रेटिंग चेक करने के बाद ही इंस्टॉल करें। ये दोनों ऐप्स गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।   

Leave a comment