फोटो खींचने के लिए मांगा जा रहा है आपका फोन? इस ट्रीक से अनलॉक किए बगैर तस्वीरें कैद करेगा कैमरा

Camera Shortcut: अगर आपके फोन के कैमरा की क्वालिटी अच्छी है और लोग आपसे बार-बार फोटो-वीडियो के लिए फोन मांगते है तो ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि किसी को भी अपना फोन देने के लिए उसे अनलॉक करना पड़ता है। ऐसे में कई लोग आपके फोन में आपके पर्सनल चीजें भी देख लेते है। कुछ लोगों के फोन की कैमरा क्वालिटी अच्छी नहीं होती, इशी वजह से वो फोटो-वीडियो के लिए दूसरों से फोन मांगते है और आप चाहकर भी मना नहीं कर पातें।
ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना डरे किसी को भी अपना फोन आसानी से दे सकते है। फोटो-वीडियो के लिए भी आप इस ट्रिक को अपना सकते है। इस ट्रिक की मदद से बिना फोन अनलॉक किए भी फोटो क्लिक कर सकते है।
इस ट्रिक का करें यूज
-
बिना फोन को अनलॉक किए फोटो-वीडियो के लिए सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं।
-
इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन में सर्चबार में लॉक स्क्रीन शॉर्टकट्स लिख कर सर्च करें। इसमें आपके सामने लॉक स्क्रीन शॉर्टकट का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
इसके बाद स्क्रीन पर आपको दो बटन शो होंगे। पहला बटन लेफ्ट और दूसरा बटन राइट होगा।
-
लेफ्ट वाले बटन की बात करें तो इसमें आपको कैमरा, डू नॉट डिस्टर्ब, टॉर्च जैसे कई सारे ऑप्शन शो होंगे। वहीं, राइट बटन में भी आपको यही ऑप्शन शो होंगे।
-
आपको अपनी लॉक स्क्रीन के जिस भी साइड कैमरा ऑप्शन चाहिए उस पर क्लिक करें।
-
जब आप राइट या लेफ्ट बटन ऑप्शन ओपन करेंगे तो इसमें बाई डिफॉल्ट नोन ऑप्शन पर टिक मिलता है। इस टिक को हटाक कैमरा पर क्लिक करें।
Leave a comment