
Meta AI Prevention Technology: आज हम जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर अपना समय बिता रहे है, अब वहीं लोगों की जान बचाएगे। Meta कंपनी एक बेहद खास टेक्नोलॉजी के तहत काम करती है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्ड है। अब इसी टेक्नोलॉजी की मदद से Meta इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर ऐसे लोगों को ढूंढ रही है, जो सुसाइड करने की सोच रहे है।
कैसे काम करेगी ये टेक्नोलॉजी
बता दें, ये टेक्नोलॉजी AIकी मदद से काम करेगी। ये टेक्नोलॉजी इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर लोगों के लिखे हुए शब्दों को पढ़ और समझ सकती है। अगर किसी ने ऐसा कुछ लिखा है जिससे लगता है कि वह खुदकुशी करना चाहता है, तो ये तकनीक तुरंत इसकी पहचान कर लेती है।
इसके साथ ही ये टेक्नोलॉजी लोगों के लाइव और वीडियो पर भी नजर रखती है। अगर किसी के वीडियो में कुछ ऐसा पाया गया कि जिससे लगे कि वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है। तो ऐसे में ये टेक्नोलॉजी तुरंत उस इंसान की पहचान कर अलर्ट कर देता है।
कैसे होगा व्यक्ति का बचाव?
साधारण शब्दों में समझा जाए तो Meta की सुसाइड प्रिवेंशन टेक्नोलॉजी किसी ऐसे मैसेज या पोस्ट की पहचान करती है। जिससे ये पता चल सकता है कि कौन खुद को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे लोगों की पहचान कर ये टेक्नोलॉजी तुरंत एक खास टीम को जानकारी देती है। अगर लगता है कि व्यक्ति को तुरंत मदद की जरूरत है, तो यह टीम पुलिस या इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट करती है।
क्यों जरूरी है ये टेक्नोलॉजी?
अक्सर ऐसा देखा गया है कि कई बार लोग अपनी परेशानियों को किसी से शेयर नहीं करते हैं। सबकुछ अकेले ही झेलने की कोशिश करते हैं। जिससे उनकी तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में ही लोग खुध को नुकसान पहुंचाते है। लेकिन ये टेक्नोलॉजी समय रहते लोगों को बची सकती है या पुलिस को अलर्ट कर सकती है।
Leave a comment