अब नहीं रखेगा गूगल आपकी एक्टिविटी पर नजर, हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करें अपनी सर्च हिस्ट्री

अब नहीं रखेगा गूगल आपकी एक्टिविटी पर नजर, हमेशा के लिए ऐसे डिलीट करें अपनी सर्च हिस्ट्री

Permanently Delete Search History On Google: आप क्या करते हैं, कहां जाते हैं, क्या सर्च करते है, आपके गूगल को इन सभी की जानकारी होती है। इसलिए गूगल आपके सर्च के मुताबिक एकदम सटीक जानकारी देता है। गूगल खाते पर हर जानकारी को सुरक्षित किया जाता है। लेकिन कई बार आप नहीं चाहते कि आपकी सर्च हिस्ट्री की पूरी जानकारी आपके गूगल खाते में रहे। इसलिए आप उसे डिलीट कर देते है।

गूगल की सर्च हिस्ट्री के अलावा आप गूगल ट्रेकिंग को बंद कर सकते हैं। क्योंकि अगर आप हिस्ट्री डिलीट नहीं करते हैं तो वो हमेशा आपके डेटा के रूप में पड़ी रहती है। जिसे कोई भी दूसरा शख्स खोलकर ये देख सकता है कि आप पूरा दिन क्या सर्च करते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे बिना किसी टेंशन के गूगल की सर्च हिस्ट्री भी डिलीट हो जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। 

लैपटॉप में ऐसे डिलीट करें गूगल हिस्ट्री

आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में क्रोम ओपन करना है। इसके बाद क्रोम ब्राउजर के राइट साइड दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। इस ऑप्शन में आपको हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा। फिर क्लीयर ब्राउजर डेटा पर क्लिक करें। फिर जिस आइटम को हटाना चाहते हैं, उसके सामने वाले बॉक्स को सलेक्ट करें। इसके बाद ब्राउजर क्लियर बॉक्स को टिक करें और फिर डेटा क्लीयर पर क्लिक करें।

गूगल अकांउट से ऐसे हटाएं सर्च हिस्ट्री

गूगल अकांउट से सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको क्रोम के गूगल माए एक्टिवेट पेज पर जाना होगा। इसके बाद आप जिस भी अकाउंट से सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, उस खाते से लॉगइन करें। फिर आपको सर्च बार में जाकर डिलीट का ऑप्शन सर्च करना होगा। इसके बाद इसके बाद आप डेटा से सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहता है या फिर सारी हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं। आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। आपको एक नोटिफिकेशन नजर आएगी। इसके बाद सर्च हिस्ट्री पर जाकर डिलीट पर क्लिक करें।

Leave a comment