क्या है Whatsapp की 2021 वाली पॉलिसी, जिसके लिए कंपनी पर लगा 213 करोड़ रुपये का जुर्माना

क्या है Whatsapp की 2021 वाली पॉलिसी, जिसके लिए कंपनी पर लगा 213 करोड़ रुपये का जुर्माना

 

Whatsapp 2021 Policy: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वाट्सऐप का यूज बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए वाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता हैं। लेकिन व्हाट्सप्प को कॉम्पिटेटिव कमीशन ऑफ इंडिया से एक बड़ा झटका मिला है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेटा पर गलत पॉलिसी को लेकर 213.14 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

कमीशन का यह आदेश व्हाट्सएप की 2021 पॉलिसी से जुड़ा हुआ है। बता दें, व्हाट्सएप की 2021 पॉलिसी के तहत व्हाट्सएप ने दबाव बनाकर उपभोक्ताओं से जानकारी जुटाई थी। जिसके बाद अन्य मेटा कंपनियों के साथ साझा किया गया था।

CCIने दिए निर्देश

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने मेटा और व्हाट्सएप को तय समय सीमा के अंदर CCIद्वारा लागू किए गए निर्देश पर अमल का भी आदेश दिया है। CCIके आदेश की मानें तो व्हाट्सएप अगले 5 सालों तक अपने प्लेटफॉर्म पर एकत्र किए गए उपयोगकर्ता डेटा को विज्ञापन उद्देश्यों के लिए अन्य मेटा कंपनियों या मेटा कंपनी उत्पादों के साथ साझा नहीं कर सकता।

इसके साथ ही, अगर व्हाट्सएप भविष्य में मेटा अगर इस डाटा को कहीं साझा करेगा भी तो यूजर्स को इस बारे में पता होना चाहिए। इसी के साथ यूजर्स की अनुमति लेना भी जरूरी होगा। इसके अलावा यूजर्स के सामने किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं रखी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स के सामने ऑप्शन होगा कि वह कंपनी की पॉलिसी को एक्सेप्ट करना चाहते है या नहीं।

इसके साथ ही, भविष्य में भी अगर कोई अपडेट आता है तो उसमें भी यूजर्स को किसी बी तरह की पॉलिसी को मानने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकेगा।

क्या कहती है Whatsappकी पॉलिसी?

बता दें, Whatsappने जनवरी 2021 से यूजर्स को अपनी सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीतियों के अपडेट के बारे में सूचित किया था। जिसके तहत कहा गया कि 8 फरवरी, 2021 से प्रभावी नियमों के अनुसार, यूजर्स को व्हाट्सएप का उपयोग जारी रखने के लिए कंपनी के साथ कुछ जरूरी डाटा साझा करना होंगे। इन नियमों की वजह से यूजर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा। क्योंकि इन नियमों को स्वीकार न करने पर यूजर्स फिर व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

 



Leave a comment