
Children Using Mobile Phone All Day: आजकल सोशल मीडिया एप्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बच्चे पूरा दिन मोबाइल फोन में ही चिपके रहते है। जिससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर उनके स्वास्थ्य पर भी इसकी असर पड़ता है। इसकी वजह से पैरेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अगर आपका का भी बच्चा दिनभर फोन में ही लगा रहता है तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि सोशल मीडिया एप्स पर कई तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कई कंटेंट बच्चों के लिए ठीक नहीं होते। स्मार्टफोन एक ऐसा साधन बन चुका है, जिसे आप चाह कर भी अवॉयड नहीं कर सकते। इसलिए बच्चों को फोन देने से पहले अपने स्मार्टफोन की इन सेटिंग्स को चेंजिस को करने से आपका बच्चा फोन से दूर हो सकता है।
कंटेंट फ़िल्टरिंग ऑन करें
स्मार्टफोन में कंटेंट फ़िल्टरिंग का उपयोग करने से बच्चों पर नजरें रखी जा सकती है। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में ऐसी कई ऐप्स उपलब्ध हैं जो बच्चों को अनचाहे कंटेंट से बचाते हैं। इसके अलावा, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स में ‘किड्स मोड’ को ऑन कर बच्चों के लिए केवल सुरक्षित सामग्री दिखाई जा सकती है।
पैरेंटल कंट्रोल को करें ऑन
बच्चों की सुरक्षा के लिए अब बहुत से ऐप्स में पैरेंटल कंट्रोल फीचर मिलना शुरू हो गए है। ये फीचर पैरेंट्स के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके बच्चे अपनी उम्र के हिसाब से ही कंटेंट देख पाएंगे।
फोन पर लगाएं स्क्रीन टाइम लिमिट
स्मार्टफोन में अब आप एक निश्चित समय के बाद ऐप्स को लॉक कर सकते हैं। इससे बच्चे का सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से रोका जा सकता है। इस फीचर का यूज कर आप फोन में जो टाइम सेट कर सकते है। सेट किए गए टाइम के बाद फोन अपने-आप लॉक हो जाएगा।
ऐप पिनिंग और पासकोड प्रोटेक्शन
बच्चे फोन यूज न करें, इसके लिए फोन में ऐप पिनिंग और पासकोड का इस्तेमाल करें। इससे जिस ऐप्स में ऐप पिनिंग के फीचर का यूज किया जाएगा, उसे पासकोड एंटर ही खोला जाएगा।
नोटिफिकेशन को करें बंद
सोशल मीडिया ऐप्स से बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन बच्चों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। ऐसे में, उन ऐप्स की नोटिफिकेशन को बंद कर दें जिनका बच्चों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बच्चे बार-बार फोन चेक करने से बचेंगे। इसके साथ ही वे बेहतर तरीके से पढ़ सकते है।
Leave a comment