तेलंगाना के रंगारेड्डी में धमाके के बाद मची भगदड़, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

तेलंगाना के रंगारेड्डी में धमाके के बाद मची भगदड़, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Blast In Telengana: तेलंगाना के रंगारेड्डी में सोमवार यानी 18 नवंबर को एक मंदिर के पास जोरदार धमका हुआ। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका मैलारदेवपल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत लक्ष्मीगुडा रोड पर स्थित एक मंदिर के पास हुआ। वहीं, इस धमाका में मंदिर के पुजारी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
इस घटना के बाद एसीपी राजेंद्र नगर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मैलारदेवपल्ली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगुडा रोड पर एक मंदिर के पास विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब मंदिर परिसर की सफाई पुजारी कर रहे थे। वहीं, विस्फोट में मंदिर का पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी। 
 
केरल के मंदिर में हुआ था धमाका   
 
बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले केरल के कासरगोड जिले में एक मंदिर में पटाखों के हादसे में कम से कम 154 लोग घायल हो गए थे। यह घटना अंजूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार कीआधी रात के बाद हुई थी। जब 1500 से अधिक लोग पारंपरिक थेय्यम महोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिर में एकत्र हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब पटाखों से उठी चिंगारी मंदिर के एक कमरे में रखे अन्य पटाखों पर गिर गई, जिससे धमाका हो गया था।                                                 
 
 

Leave a comment