
HARYANA NEWS: हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति चलती ट्रेन से गिर गया। उसके दोनों पैर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए। व्यक्ति कई मीटर तक ट्रेन के साथ ही घिसटता चला गया। इसके बाद पास में खड़े आरपीएफ के जवानों ने उसे खींचकर बाहर निकाला।
अब इस घटना से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक बुजुर्ग का पैर फिसल गया। जिससे उसका आधा शरीर ट्रेन के नीचे आ गया। आसपास हलचल देखकर कुछ दूर चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन भी रोक दी।इसके बाद ट्रैक को चेक कर ट्रेन को दोबारा रवाना किया गया। घटना में बुजुर्ग के दोनों पैरों में चोट लगी है।
जवान ने बचाई जान
इस घटना से जुड़ा एक मिनट 27सेकेंड की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें भिवानी रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन धीमी स्पीड से चल रही है। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश करने लगता है। पास में ड्यूटी पर खड़े आरपीएफ के जवान उसे रोकने की कोशिश करते हैं। बुजुर्ग बिना उन्हें सुने ट्रेन में चढ़ने लगते हैं। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है। हैंडल से उनका हाथ फिसलकर नीचे आ गया। चंद सेकेंड में ही दोनों पैर भी प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गए। तभी ड्यूटी पर खड़े जवान दौड़कर उन्हें बचाने लगते हैं।
आरपीएफ का एक जवान उन्हें पकड़कर खींचने लगता है, जबकि दूसरे जवान ने उनका हाथ पकड़े रखा। कुछ ही दूर चलने पर जवानों ने बुजुर्ग को खींचकर बाहर निकाल लिया। इसके बाद 2-3मिनट बाद ट्रेन स्टेशन से दोबारा रवाना हुई। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को दूसरी ट्रेन में बैठाया गया।फिलहाल एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन यात्रियों को सावधानी बरतनी आवश्यक है,जल्द बाजी करना कितना घातक साबित हो सकता है ,इस घटना से आमजन सबक लें।
Leave a comment