
Suniel Shetty Rejects Tobacco Ad:90 के दशक के फेमस एक्टर सुनील शेट्टी एक बार फिर अपनी सिद्धांतवादी छवि के चलते चर्चा का विषय बन गए है। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें एक तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। उन्होंने परिवार, सेहत, मूल्यों और युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया है।
सुनील शेट्टी को मिला था 40 करोड़ का ऐड
बता दें, PeepingMoon में दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया 'मुझे तंबाकू के ऐड के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था। मैंने उन्हें देखकर कहा, ‘क्या आपको लगता है कि मैं पैसे के लिए फंस जाऊंगा? मैं नहीं फंसूंगा।’ उन्होने आगे कहा 'शायद मुझे उस पैसे की जरूरत भी थी, लेकिन नहीं। मैं ऐसी कोई चीज प्रमोट नहीं करूंगा, जिसमें मेरा यकीन न हो।'
उनका कहना है कि ऐसा करने से उनके परिवार पर दाग लग जाएगा। खास तौर पर अपने बच्चों अहान शेट्टी, आथिया शेट्टी और पूरे परिवार पर इसका बुरा असर पड़ेगा। सुनील शेट्टी ने कहा 'इससे अहान, आथिया और राहुल पर, सब पर दाग लग जाएगा। उसके बाद किसी ने मुझे अब तक ऐसा ऑफर ही नहीं किया।'
सुनील शेट्टी ने फिटनेस पर क्या कहा?
सुनील शेट्टी बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जो फिटनेस को अपनी पूजा की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा 'मैं अपनी सेहत का बहुत आभारी हूं। मेरी बॉडी ने ही मुझे फिल्म इंडस्ट्री में मौका दिया। अगर मैं इसे अपनी पूजा स्थली न समझूं, तो खुद से नाइंसाफी करूंगा।' उन्होंने आगे कहा कि बॉक्स ऑफिस या सिनेमा में भले ही वे अब उतने रिलेवेंट न रहें, लेकिन 17-20 साल के युवा उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं। ये कमाल की बात है। क्या मैं कुछ करोड़ों के लिए इसे खराब करूंगा? नहीं।
यह फैसला सुनील की उन मूल्यों को दर्शाता है जिन्हें वे पैसों से ऊपर रखते हैं। कई बॉलीवुड सितारे तंबाकू या शराब जैसे प्रोडक्ट्स के ऐड करके आलोचना झेल चुके हैं, लेकिन सुनील ने साफ कहा कि वे कभी ऐसा नहीं करेंगे। उनका यह स्टैंड न केवल परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक मिसाल पेश करता है, खासकर युवाओं के लिए जो उन्हें फॉलो करते हैं।
Leave a comment