
Tonk News: राजस्थान के टोंक में नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर बवाल मचा है। नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। टोंक जिले में नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके दौरान उन्होंने गाड़ियों में आग लगाई और तोड़फोड़ की। इसके अलावा, जहाजपुर में भी धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना देखी गई, जिसके बाद बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा ने धरना शुरू कर दिया। राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिस और प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है।
तनाव पूर्ण हालात को देखते हुए नरेश मीणा ने एक्स पर लिखा- मैं ठीक हूं। ना डरे थे और ना डरेंगे। आगे की रणनीति बना दी जाएगी। दूसरी तरफ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस संबंध में डीजीपी, आईजी, पुलिस अधीक्षक टोंक और जिला कलेक्टर से बात की है। पूरा मामला संज्ञान में है। आप साथियों से निवेदन है कि कृपया शांति बनाए रखें। कानून हाथ में ना लें।
कानून अपना काम करेगा- उप मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद वहां के हालात बिगड़ गए। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा।
Leave a comment