ICC ने निकल दी बांग्लादेश की हेकड़ी, टी20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, इस टीम को मिला मौका

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की आधिकारिक तौर पर विदाई हो गई है। ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल करने की पुष्टि कर दी है। आईसीसी ने एक लेटर लिखकर बांग्लादेश को इसके बारे में जानकारी दे दी है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में जगह दी गई है. स्कॉटलैंड को ग्रुप C में शामिल किया गया है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसी टीमों से होगा। बांग्लादेश और आईसीसी के बीच करीब तीन हफ्ते से खींचतान जारी है। बांग्लादेश इस मांग पर अड़ा था कि वह भारत में वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा और उसके मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं. लेकिन आईसीसी ने स्पष्ट किया था कि उसे भारत में ही मैच खेलने होंगे।आखिरकार आईसीसी बोर्ड की वोटिंग में 14-2 के बहुमत से भारत में बांग्लादेश के मैच कराने को मंजूरी दी गई।एक स्वतंत्र सुरक्षा आकलन में खतरे का स्तर 'कम से मध्यम' बताया गया था।
ये है विवाद की वजह
इस पूरे विवाद की शुरुआत आईपीएल नीलामी के बाद हुई। जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ की मोटी रकम में शामिल किया। लेकिन भारत में इसका विरोध हुआ। क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आ रही थीं। इसके बाद बीसीसीआई ने रहमान को आईपीएल से रिलीज कर दिया। बीसीसीआई के इस फैसले से बांग्लादेश बोर्ड भड़क गया और उसने वर्ल्ड कप के बहिष्कार की बात कही। बीसीबी ने आईसीसी को एक लेटर लिखा और कहा की वह भारत में अपने मैच नहीं खेलेगा। उसने अपने मैच श्रीलंका या पाकिस्तान में शिफ्ट कराने की मांग रखी।
ICC ने दिया साफ संदेश
बांग्लादेश ने तर्क दिया की भारत में उसके खिलाड़ियों की सुरक्षा में खतरा हो सकता है। लेकिन आईसीसी ने अपनी सुरक्षा रिपोर्ट में किसी संभावित खतरे से इनकार किया।आखिरकार आईसीसी ने साफ कर दिया की बांग्लादेश को भारत में मैच खेलने ही होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे हटा दिया जाएगा। जब बांग्लादेश अपनी जिद से नहीं हटा तो आईसीसी ने वोटिंग कराई और उसमें भी बांग्लादेश को हार मिली। और अब बांग्लादेश को स्कॉटलैंड से रिप्लेस कर दिया गया है।
Leave a comment