राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज सुबह 11.30 बजे जयपुर के SMS के इनफेक्शियस डिजीज अस्पताल के कोरोना वैक्सीन सेंटर में जाकर कोविड वैक्सीन लगवाई. इस दौरान सीएम गहलोत ने कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लिया.

वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जनता से अपील की है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि- कोविड वैक्सीन को लेकर डरें नहीं, यह सुरक्षित है, प्राथमिकता क्रम से बारी आने पर वैक्सीन लगवाएं व आस-पास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि राजस्थान में वैक्सीनेशन का काम भी बहुत अच्छे ढंग से होगा, आप देख रहे हैं. कि पूरे राजस्थान में प्रतिदिन 2-2.5 लाख लोगों को वैक्सीन लग रही है. देश का लगभग 25%  वैक्सीनेशन यहां हो रहा है. मंगलवार तक के वैक्सीनेशन की व्यवस्था है. हमारे स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात करने का प्रयास कर रहे हैं. हम चाहेंगे टाईम पर वैक्सीन मिले.

आगें ही सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि- मैं पब्लिक को मैसेज देना चाहूंगा कि आज कई जगह कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, कई जगह लॉकडाउन की नौबत आ गई है, तो राजस्थान में हम लोग जीती हुई जंग को कहीं हार नहीं जाएं, इसलिए जरूरी है कि हम लोग यहां पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ में जो प्रोटोकॉल हैं उनपर बिल्कुल लापरवाही न करें.

 

Leave a comment