तीन घंटे तक मेडिकल छात्र के साथ रैगिंग... अब गई जान, 15 सीनियर्स को ढूंढ रही पुलिस

तीन घंटे तक मेडिकल छात्र के साथ रैगिंग... अब गई जान, 15 सीनियर्स को ढूंढ रही पुलिस

Ragging With Medical Student:  गुजरात के पाटन से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मेडिकल स्टूडेंट के साथ हुई रैगिंग के कारण उसकी मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में बवाल मचा हुआ है। अब इस मामले में पुलिस ने 15 सीनीयर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, शुरुआती जांच में सामने आया है कि सीनियर ने जूनियर छात्र को लगातार तीन घंटे तक प्रताड़ित किया।         

इतना ही नहीं सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र को लगातर तीन घंटे तक डांस करने को मजबूर किया। उसको शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया गया। जिसके बाद जूनियर छात्र की मौत हो गई। चौंकान्ने बात ये रही है 15 सीनियर छात्रों ने मिलकर पीड़ित छात्र के साथ रैगिंग की। 

घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन                        

वहीं, कॉलेज की तरफ से एक एंटी-रैगिंग कमेटी का भी गठन किया गया और 15छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। सभी आरोपी छात्र के खिलाफ बालीसाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि इस घटना को लेकर देर रात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धारपुर में विरोध प्रदर्शन किया। रविवार यानी 17 नवंबर को धारपुर अस्पताल में एक छात्र की संदिग्ध मौत को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धारपुर मेडिकल कॉलेज में भी जमकर नारेबाजी की। इसी बीच एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। जिसके बाद एबीवीपी के 8 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।                                                                    

Leave a comment