
Pushpa 2 World Wide Collextion: अल्लू अर्जुन की "पुष्पा 2" को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। "पुष्पा 2" के रिलीज होने के बाद से रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। फिल्म ने बड़े-बड़े दिग्गजों की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ने विश्वभर में धूम मचा रखा है। बड़ी बात ये है कि इस फिल्म ने शाहरुखान की "जवान" और "पठान" को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें ये फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। वहीं, बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 14वें दिन यानी 18 दिसंबर को पुष्पा ने 20.8 करोड़ की कमाई की है। अभी तक इस फिल्म ने भारत में 973.2 करोड़ की कमाई की है। इसमें 293.3 करोड़ तेलगू में, हिंदी में 607.35 करोड़, तमिल में 51.6 करोड़, कन्नड़ में 7.02 करोड़, मलयालम में 13.93 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
13 दिनों की कुल कितनी कमाई
वहीं, अगर विश्वभर की बात करें तो, फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05करोड़, पांचवे दिन 64.45करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं नौवें दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.9 5 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है।
दंगल के करीब पुष्पा 2
बता दें कि इस हफ्ते पुष्पा 2 का तीसरा विकेंड आने वाला है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि भारत में जहां आंकड़ा 1100 करोड़ पार कर सकता है। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई 1600 करोड़ की हो सकती है। जिसके बाद ये फिल्म अमिर खान की "दंगल" का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Leave a comment