
Aam Aadmi Clinic Name Change: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) ने आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का फैसला किया है। पंजाब सरकरार के इस फैसले से कई सवाल खड़े हो गए है कि आखिर पंजाब आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का नाम क्यों बदलना चाहती है?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, केंद्र सरकार ने पंजाब में भगवंत मान सरकार द्वारा खोले गए आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को लेकर नाराजगी जताई है। केंद्र का कहना है कि पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में तब्दील कर दिया है। इसी वजह से केंद्र ने पंजाब सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत फंड रोक दिया है।
केंद्र सरकार ने रोकी फंडिंग
बताया जा रहा है कि केंद्र ने इस मिशन के तहत अपने हिस्से के 438करोड़ रुपए जारी किए थे। लेकिन सरकार ने इस फंड को स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों को आम आदमी क्लीनिक में बदलने के लिए खर्च किया है। इसके बाद केंद्र ने पंजाब सरकार को देने वाली 546करोड़ की अगली किश्त रोक दी हैं।
लेकिन आखिरकार अब पंजाब सरकार को इस मामले में झुकना पड़ा है। इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार आधे से ज्यादा आम आदमी क्लिनिक के नामों में बदलाव करेगी। इसी के साथ, केंद्र ने पंजाब सरकार को देने वाली फंडिंग फिर से जारी कर दी है।
दिल्ली से शुरु हुए थे मोहल्ला क्लीनिक
बता दें, साल 2015 में आम आदमी पार्टी सरकार का मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट शुरु हुआ था। जब अरविंद केजरीवाल की आई तो उन्होंने गरीबों की मदद और बड़े अस्पतालों की भीड़ कम करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की थी। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य था कि लोगों को उनके दरवाजे पर ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सके। इस क्लीनिक में निर्धन वर्ग के लोगों को मुफ्त जांच, दवाओं और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
Leave a comment