शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों का ऐलान, 6 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच...पैदल आगे बढ़ेगा जत्था

शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों का ऐलान, 6 दिसंबर को करेंगे दिल्ली कूच...पैदल आगे बढ़ेगा जत्था

Farmers Protest: आज चंडीगढ़ में हुई किसानों की मीटिंग में एक बार फिर दिल्ली कूच करने के ऐलान किया गया है। ये बैठक किसान मोर्चा की ओर से की गई है। जिसमें किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि 9महीने से वे चुप हैं लेकिन तत्कालीन सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही है। जिसके कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। बता दें, 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान सभी फसलों पर MSPदिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

पैदल ही दिल्ली की ओर करेंगे कूच

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि इस बार वह पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इस दौरान किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इसको लेकर पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान संगठनों को दिल्ली कूच की कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी साझा कर दी गई है। अब जल्द ही किसान संगठन शंभू बॉर्डर पर एकजुट होंगे।  

Leave a comment