Punjab: बठिंडा के एक व्यक्ति ने बनाया सड़की जहाज, दूर-दूर से लोग आकर करवाते हैं सेल्फी

Punjab: बठिंडा के एक व्यक्ति ने बनाया सड़की जहाज, दूर-दूर से लोग आकर करवाते हैं सेल्फी

भठिंडा: पंजाब के भठिंडा के एक व्यक्ति ने मिशाल पेश की है. रामा मंडी के रहने वाले आर्ट रामपाल बेहनिवाल जानकारी देते हुए बताया कि पिछले लंबे समय से मेरे सपना था. जहाज बनाने का जो सड़क पर चलता हो जो कि बीते दिन जब मैंने राफेल देखा तो उसका अंदाजा लगाया कि यह जहाज हमारी सड़कों पर चल सकता है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिसके पंख पीछे की तरफ है उसको देखकर मेरे मन में आइडिया आया और मैंने राफेल जहाज सड़कों पर चलने वाला बनाया है जिस पर तकरीबन ढाई से तीन लाख खर्च हुए हैं और दूर-दूर से लोग इसके साथ सेल्फी कराने आते हैं और मेरा अगला सपना है की आने वाले दिनों में यह जहाज की सीट दुहले के लिए बनाई गई है ताजो राफेल दुहल्ला नाम रखा जायेगा इस सड़की जहाज में नॉर्मल कार वाला इंजन लगा है इसको बनाने के लिए मेरे परिवार ने बहुत सहायता की है.

Leave a comment