प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट, तोड़फोड़ के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

प्रयागराज में UPPSC ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट, तोड़फोड़ के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Student Protest In Outside UPPSC Office: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर हो रहे प्रदर्शन के दौरान सरकारी बैरियर और कोचिंग का बोर्ड तोड़े गए हैं। जिसमें 12 लोगों पर FIRदर्ज की गई है। इनमें दो नामजद और अन्य अज्ञात आरोपी भी शामिल हैं। इसी के साथ वहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर 10 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं।

बताया जा रहा है कि हिरासतमें लिए गए लोगों से देर रात तक पूछताछ की गई है। फिलहाल, प्रयागराज में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन आज भी जारी हैं। आज इस प्रदर्शन का तीसरा दिन है। 

क्या है पूरा मामला?  

दरअसल, UPPSCने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिनों में, दो शिफ्ट में आयोजित करने के फैसला लिया है। जिसके बाद से अभ्यर्थी इस फैसला का विरोध कर रहे हैं। इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थी  द‍िल्ली से लेकर यूपी तक सड़कों पर उतर आए हैं। वे 'वन डे वन एग्जाम' की मांग कर रहे हैं।

ये विरोध-प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि अभ्यर्थियों ने एक नामी प्राइवेट कोचिंग की होर्डिंग पोल पर चढ़कर उसे फाड़ दिया। जिसके बाद 2 नामजद के साथ 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं में ये मुकदमा दर्ज किया गया है। ये FIRखुद सिविल लाइंस थाने के एसआई कृष्णा मुरारी ने दर्ज कराया हैं।

2 नामजद लोगों का नाम अभिषेक शुक्ला और राघवेंद्र बताया जा रहा है। इसी के साथ, 10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ करने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस पूरे मामले में पुलिस CCTVके जरिए अज्ञात युवकों की पहचान करने में जुटी है। FIR के मुताबिक, इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 लागू है।

अभ्यर्थियों की क्या है मांग?

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 'वनडे वन शिफ्ट एग्जाम' और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया खत्म करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक आयोग लिखित आश्वासन नहीं देता है, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।  

Leave a comment