BPSC को लेकर आर-पार के मूड में प्रशांत किशोर, कहा- राहुल और तेजस्वी का भी...

BPSC को लेकर आर-पार के मूड में प्रशांत किशोर, कहा- राहुल और तेजस्वी का भी...

Prashant Kishor Protest: पटना में बीपीएससी को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है। छात्रों के आंदोलन में प्रशांत किशोर 2जनवरी को शामिल हुए थे। साथ ही आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है। अब उन्होंने बिहार सरकार और बीपीएससी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का प्रदर्शन में स्वागत करने की बात कही है।         

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 20साल से लोगों की बात नहीं सुनने की आदत है। वे 4दिन में लोगों के सामने कैसे झुकेंगे। बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। लोगों को समझना होगा कि जनता कि ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे ऐ आएंगे।  

हर किसी का स्वागत होगाः प्रशांत किशोर 

बीपीएससी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्रों ने एक नया संगठन बनाया है। आज इस आंदोलन का ऐतिहासिक दिन है। छात्रों ने युवा सत्याग्रह समिति बनाई है। इस समिति में कुल 51सदस्य हैं। यह सदस्य आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। ये दलीय राजनीति से ऊपर होगा। प्रशांति किशोर ने कहा कि मंच पर सबका स्वागत होगा। चाहे वह राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव। उन्होंने कहा कि सरकार मुझे गिरफ्तार कर लेगी। उसके बाद भी ये आंदोलन जारी रहेगा।

क्या है बीपीएससी छात्रों की मांग  

दरअसल, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाया है। साथ ही दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने का कहना है कि परीक्षा एक ही पाली में काराया जाना चाहिए लेकिन दो पालियों में कराया गया। दूसरी तरफ बीपीएससी का कहना है कि बापू सभागार के अलावा किसी अन्य सेंटर पर री-एगजाम नहीं कराया जाएगा। हालांकि, बापू सभागार में दोबारा परीक्षा हुई लेकिन अभ्यर्थी अभी भी फिर से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।         

Leave a comment