55 रुपये देकर गरीबों को भी मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन, यहां देखें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स

55 रुपये देकर गरीबों को भी मिलेगी 3000 रुपये की पेंशन, यहां देखें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स

PM-SYM Yojana: भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है। जिसके एक हिस्से में श्रमिकों की बड़ी संख्या मौजूद हैं। इन्हीं श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए एक खास योजना को तैयार किया गया है। इस योजना का नाम ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ (PM-SYM) है। इस योजना के तहत अब तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं।

क्या हैं PM-SYM योजना?

इस योजना को खासतौर पर मजदूरों के लिए तैयार किया गया है। इस योजना में मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन  हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। PM-SYM योजना का लाभ पाने के लिए मजदूरों की उम्र 18 से लेकर 40 साल तक के बीच होनी चाहिए।

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ?

अब जाहिर है अगर ये योजना श्रमिकों के लिए तैयार की गई हैं, तो उनमें दिहाड़ी वाले मजदूर शामिल हैं। इस योजना का लाभ रेहड़ी-पटरी वाले, कूड़ा बीनने वाले, रिक्शा चालक, कृषि मजदूर वाले लोग शामिल हैं। इनके अलावा मोची, सिर पर बोझा ढोने वाले, निर्माण मजदूर करने वाले कामगार शामिल हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स का होना हैं जरूरी

ई-श्रम पोर्टल के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 तक इस योजना के अंतर्गत करीब 30 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा। PM-SYM योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जैसे सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए। बता दें, आवेदन करने वाले की मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

अब आपके मन में यही सवाल होगा कि PM-SYM योजना में कितना पैसा जमा करना होगा? तो बता दें, इस योजना में आपको 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा। 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी। इसके अलावा अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति या पत्नी को 50% पेंशन मिलेगी।

Leave a comment