“सच आ रहा सामने...”, पीएम मोदी ने की The Sabarmati Report की तारीफ

“सच आ रहा सामने...”, पीएम मोदी ने की The Sabarmati Report की तारीफ

PM Modi on The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इन दिनों खूब चर्चाओं में बनी हुई है। साल 2002के गोधरा कांड पर बनी इस फिल्म में एक अलग पहलू को दिखाया गया है। इस फिल्म ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ध्यान खींचा है।पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि अब सच्चाई सबके सामने आ रही है।

'द साबरमती रिपोर्ट को लेकर पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और लिखा, "बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।"

'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा कांड पर आधारित

मालूम हो कि विक्रांत मैसी की यह फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' गोधरा कांड पर आधारित है और इसे बनाने में काफी रिसर्च और संवेदनशीलता बरती गई है। फिल्म में गोधरा कांड के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं। कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की है कि इसने सच्चाई को बिना किसी पूर्वाग्रह के दिखाने की कोशिश की है, जबकि कुछ ने इसे एक पक्षीय बताया है।

 

Leave a comment