‘हमारा लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना’, बिल गेट्स से मिल बोले पीएम मोदी

‘हमारा लक्ष्य  3 करोड़ लखपति दीदी बनाना’, बिल गेट्स से मिल बोले पीएम मोदी

PM Modi: पीएम मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों में कई मामलों में बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया में G20शिखर सम्‍मेलन के वक्‍त दुनियाभर के प्रतिनिधियों ने देश में डिजिटल क्रांति के बारे में जानने के प्रति दिलचस्‍पी दिखाई थी। मैंने उस वक्‍त कहा था कि हमने तकनीक का लोकतांत्रिकरण किया, ताकि किसी का एकाधिकार न रहे। यह लोगों के द्वारा और लोगों के लिए है। पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने 2लाख आरोग्‍य मंदिर बनाए। हेल्‍थ सेक्‍टर और अस्‍पतालों को तकनीक से जोड़ा। इसके साथ ही हमारा लक्ष्‍य 3करोड़ लखपति दीदी बनाना है।

यह डिजिटल सरकार की तरह है

जिस पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स ने कहा कि यह डिजिटल सरकार की तरह है…भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि देश इस दिशा में लीड कर रहा है। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘ जी20शिखर सम्मेलन से पहले हमने व्यापक चर्चा की और जैसा कि आपने देखा होगा, शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में कई मोड़ आए। मेरा मानना ​​है कि अब हम जी20के मूल उद्देश्यों और उद्देश्यों के साथ जुड़ गए हैं, उन्हें मुख्यधारा में ला रहे हैं। मुझे आशा है कि आपका प्रत्यक्ष अनुभव इस भावना को प्रतिध्वनित करता है।’

महिलाएंनई तकनीक को अपनाने मेंसहज

इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘जब दुनिया में डिजिटल डिवाइड के बारे में सुनता था तो मैं अक्‍सर यह सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा नहीं होने दूंगा। सार्वजनिक डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर अपने आप में बड़ी आवश्‍यकता है।’उन्होंने कहा, महिलाएं नई तकनीक को अपनाने में ज्‍यादा सहज हैं। पहले वह साइकिल तक चलाना नहीं जानती थीं, अब वह पायलट बन गई हैं और ड्रोन उड़ा रही हैं। इस तरह से मानसिकता बदल गई।’

Leave a comment