‘आजादी के दूसरे दिन ही राम मंदिर बनाने का निर्णय होना चाहिए था’, चुनावी रैली में PM Modi का बड़ा हमला

‘आजादी के दूसरे दिन ही राम मंदिर बनाने का निर्णय होना चाहिए था’, चुनावी रैली में PM Modi का बड़ा हमला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी कर्नाटक में लगातार रैली कर रहे हैं। इसी दौरान उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश आजाद होने के दूसरे दिन ही प्रभु राम का मंदिर बनाने का निर्णय होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''कांग्रेस ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया, लेकिन अंसारी परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी इस बात के लिए कोर्ट में लड़ाई की और कहा कि यहां राम मंदिर नहीं बाबरी मस्जिद थी, लेकिन जिस दिन कोर्ट का फैसला आया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले, ‘हमारे लिए कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है और अंसारी ने मुसलमान होने के बाद भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इसमें शिरकत की, ये फर्क होता है।''

56 इंच का सीना लगता है

उन्होंने कहा कि ये देश विकास भी चाहता है विरासत भी चाहता है। हमारे पूर्वजों ने अयोध्या में प्रभु राम के लिए 500 साल तक लड़ाई लड़ी, लाखों लोग मौत के घाट उतार दिए गए। देश आजाद होने के दूसरे दिन ही प्रभु राम का मंदिर बनाने का निर्णय होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसा काम करने के लिए 56 इंच का सीना लगता है। तब जाकर 500 साल का सपना पूरा होता है, 500 का इंतजार समाप्त होता है।

सरकार की बताई उपलब्धियां

केंद्र की उपलब्धियां बताते हुए पीएम मोदी बोले, बीजेपी सरकार ने आयुर्वेद को लेकर प्रचार प्रसार किया है। हमने आयुष मंत्रालय बनाया है। हमारी सरकार में मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय बनाया गया। उन्होंने कहा कि क्या कभी कांग्रेस आपकी बेटी की रक्षा कर सकती है क्या कॉलेज कैंपस में दिन दहाड़े ऐसी हरकत हो सकती है। उन्हें पता है कि वोट बैंक के भूखे लोग उन्हें बचा लेंगे, इसलिए वे ऐसा पाप करने की हिम्मत करते हैं। 2014 के पहले हमारे देश के अखबारों की हेडलाइन होती थी, धमाके की खबरें आती है। 2014 के बाद देश में बम फटने की खबर कम हो गई हैं।

Leave a comment