‘राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे,’ आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसे शाह

‘राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे,’ आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसे शाह

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं। दो चरणों के चुनाव हो गए हैं तो वहीं बाकी चरणों के अभी बाकी हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। अगर भाजपा का मंशा आरक्षण खत्म करने की होती तो कर चुकी होती। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गृह मंत्री बोले, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण पर हमले किए हैं।

राहुल गांधी निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी की सरकार इस देश में 10साल से चल रही है और दोनों बार पूर्ण बहुमत की सरकार रही है। अगर भाजपा की मंशा होती कि आरक्षण को खत्म करना है, तो हो चुका होता। बल्कि नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है।

कांग्रेस पर बोला हमला

अमित शाह ने आगे कहा, मैं आज देश की जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा SC-ST और OBC के आरक्षण पर हमले किए हैं। कर्नाटक में उनकी सरकार आई, 4 प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण किया, किसका कोटा काटा? OBC (आरक्षण) में कटौती की गई। आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई, वहां भी उन्होंने 5 फीसदी अल्पसंख्यक आरक्षण किया। मैं देश की जनता को फिर से ‘मोदी की गारंटी’ की याद दिलाना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है SC-ST और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी।

कांग्रेस ने पिछड़े समाज का हमेशा विरोध किया

अमित शाह ने कहा,कांग्रेस ने पिछड़े समाज का हमेशा विरोध किया। बाबा साहेब अम्बेडकर को परेशान किया। नरेंद्र मोदी सरकार ने द्रौपदी मुर्म को राष्ट्रपति बना करा आदिवासी समाज को सम्मान देने का काम किया है।

Leave a comment