‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू की हुई शादी’, चुनावी रैली में राहुल गांधी का बड़ा हमला

‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू की हुई शादी’, चुनावी रैली में राहुल गांधी का बड़ा हमला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने भाजपा के साथ बीजेडी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, इसे साझेदारी कहें या शादी, बीजेडी और बीजेपी एक साथ हैं। जहां मोदी दिल्ली के करोड़पतियों के लिए सरकार चलाते हैं, वहीं नवीन पटनायक ओडिशा में चुनिंदा लोगों के लिए काम करने वाली सरकार चलाते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, जैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने 22-25अरबपतियों की सरकार केंद्र से चलाई, वैसे ही यहां नवीन पटनायक चुने हुए लोगों की सरकार चलाते हैं। पूरा का पूरा फायदा मुट्ठी भर लोगों का होता है और बाकी जनता देखती रह जाती है। राहुल गांधी ने आगे कहा,तेलंगाना में बीजेपी और भारत राष्ट्रीय समिति की शादी थी। वहां पर हर रोज उनकी बारात निकलती थी।

चयनित लोगों को फायदा दिया

कांग्रेस नेता ने बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीआरएस के नेताओं ने चयनित लोगों को पूरा फायदा दिया। बीआरएस ने तेलंगाना के अमीर लोगों को उतना ही पैसा दिया जितना कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के गरीब लोगों को देगी। नतीजा यह हुआ कि बीआरएस हार गई और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता और सरकार बनाई।

‘BJP-BJD की शादी हो चुकी है

उन्होंने कहा, दिल्ली और ओडिशा में एकसाथ चुनाव हो रहे हैं। जैसे नरेंद्र मोदी ने चंद लोगों की सरकार दिल्ली में चलाई, वैसे ही नवीन जी यहां कुछ चुनिंदा लोगों की सरकार चलाते हैं। ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है। ‘दिल्ली वाले अंकल’ और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को ‘PAANN’ दिया है। PAANN का मतलब बताते हुए राहुल गांधी ने कहा किPAANN का मतलब PA- पांडियन A- अमित शाह N- नरेंद्र मोदी N- नवीन पटनायक।

Leave a comment