मणिपुर के कई इलाकों में फिर बढ़ा तनाव, केंद्र सरकार ने CRPF की 20 बटालियन भेजी

मणिपुर के कई इलाकों में फिर बढ़ा तनाव, केंद्र सरकार ने CRPF की 20 बटालियन भेजी

CRPF In Manipur: पिछले एक साल से मणिपुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है। सरकार के द्वारा कई प्रयासों के बाद हिंसा में कमी आई। साथ ही कई इलाकों में शांति भी स्थापित की गई। लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, बीते दिनों पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी आतंकियों को CRPF और असम राइफल्स ने मार गिराया था। जिसके बाद कुकी संगठनों ने एक दिन का बंद बुलाया था। इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने 2000 सैनिकों वाली 20 बटालियन को मणिपुर भेजने का आदेश दिया गया है। इस सभी जवानों को हवाई जहाज से पहुंचा कर जल्द ही तैनाती के आदेश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने ये कदम प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाने के लिए उठाया है। 20 नवंबर तक ये सभी जवान तनावग्रस्त इलाके में तैनात होंगे।  बता दें, मणिपुर में उत्पन्न हुई हिंसा में अभी तक 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है। वहीं, सैंकड़ों लोग घायल हो हुए हैं।

क्यों भड़की हिंसा?

दरअसल, सोमवार को जिरीबाम जिले के जाकुरधोर में स्थित बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन और उससे सटे CRPF कैंप पर कुछ सेना की वर्दी और आधुनिक हथियारों से लैस कुकी उग्रवादियों ने धावा बोल दिया। असम राइफल्स और CRPF ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में एक CRPF को भी गोली लगी थी। वहीं, 11 कुकी उग्रवादियों की जान चली गई। मौके से भारी मात्रा में आधुनिक हथियारों का जखीरा भी सेना ने जब्त किया था। इसके अगले दिन कुकी संगठनों में मणिपुर बंद का आव्हन किया। इस दौरान कई इलाकों में भारी तनाव देखने को मिला। 

200 लोग मारे गए

बता दें, केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई CRPF की 20 बटालियन 20 नवंबर तक राज्य सरकार के अंदर काम करेगी। हालांकि, अगर माहौल नहीं में सुधार नहीं आया तो इस समयसीमा को बढ़ाया भी सकेगा। गौरतलब है कि पिछले एक साल से मणिपुर हिंसा में भारी हिंसा देखने को मिली है। दो समुदायों के बीच की हिंसा  में अबतक 200 लोगों को जान चली गई है। वहीं, इस हिंसा में कई सुरक्षाबलों ने भी अपनी जान गवाई हैं।  फसलबफफरऱफत

Leave a comment