Manipur Violence: हिंसा बढ़ते देख एक्शन मोड में केंद्र सरकार, मणिपुर के लिए रवाना हुए डीजी CRPF

Manipur Violence:  हिंसा बढ़ते देख एक्शन मोड में केंद्र सरकार, मणिपुर के लिए रवाना हुए डीजी CRPF

DG CRPF Aneesh Dayal: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसके लिए डीजी CRPF अनीश दयाल मणिपुर के लिए रवाना हो गए हैं। वह वहां पर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बल और पुलिस नए सिरे से मणिपुर में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए रणनीति बना रही है। बता दें, राज्य के जिन इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू का सही से पालन नहीं किया गया, वहां दोबारा कर्फ्यू लगाया गया है।

मणिपुर में फिर से तनाव

बताया जा रहा है कि मणिपुर के मणिपुर के कुछ इलाकों में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। इसमें बिश्नुपुर, इंफाल, जिरीबाम जैसे इलाके शामिल हैं। ऐसे में यहां भी फिर से कर्फ्यू लगाया गया है। इसी के साथ कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है।

जिरीबाम में भड़की हिंसा

बताते चले कि पिछले मंगलवार मणिपुर के जिरीबाम में हुई हिंसा में एक ही परिवार के 6 लोगों को अगवा कर लिया गया था। जिसके बाद शनिवार को असम-मणिपुर सीमा के पास से 3 लोगों के शव बरामद किए गए थे। बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने ही इस परिवार का अपहरण किया था।

इस घटना के बाद मैतेई लोग सड़क पर उतर आए और लगातार हिंसक प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच, भीड़ ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्री और छह विधायक के घरों का घेराव कर तोडफोड़ की थी। इसके बाद सिविल सोसायटी ग्रुप ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी कर सशस्त्र उग्रवादी समूहों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।

राज्य सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

मैतई नागरिक अधिकार समूह, मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (COCOMI) के प्रवक्ता खुरैजम अथौबा ने कहा 'राज्यों के सभी प्रतिनिधियों और सभी विधायकों को एक साथ बैठकर इस संकट को जल्दी से हल करना चाचिए। इसके लिए कुछ निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा 'अगर वे मणिपुर के लोगों की संतुष्टि के अनुसार कोई फैसला नहीं लेते हैं, तो उन्हें लोगों के असंतोष का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमने भारत सरकार और मणिपुर सरकार को सभी सशस्त्र समूहों के खिलाफ कुछ निर्णायक कार्रवाई और सैन्य कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।'  

Leave a comment