लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल मामलों में है वांटेड

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल गिरफ्तार, हाई प्रोफाइल मामलों में है वांटेड

Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि, मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को प्रस्ताव भेजा था। वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि अनमोल बिश्नोई उनके देश में मौजूद है। अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी मर्डर समेत हाई-प्रोफाइल मामलों में वॉन्टेड है। उसका नाम सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के मामले में आया है।    
 
प्रत्यर्पण की कार्रवाई हुई थी शुरू  
 
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से अनमोल बिश्नोई के भारत प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू किए जाने के बाद उसे अमेरिकी पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है। इससे पहले अमेरिका ने भारत के साथ शेयर की गई जानकारी में बताया था कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका में है और इस बारे में भारत को अलर्ट किया गया है। अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। वहीं, अमेरिकी जांच एजेंसी एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है। एनआईए के मोस्ट वांटेड लोगों की लिस्ट में उसका नाम शामिल था।   
 
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था नाम   
 
बता दें कि, अनमोल बिश्नोई लॉरेंस गैंग में भाणु के नाम से जाना जाता है। उसके खिलाफ पहली बार 2012 में पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी कथित रूप से अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था।       
 
 

Leave a comment