कैसे तैयार हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, कितने परीक्षकों ने की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच

कैसे तैयार हुआ यूपी बोर्ड का रिजल्ट, कितने परीक्षकों ने की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच

UP Board Results : यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 देने वाले 58 लाख विद्यार्थियों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार था, जो आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नतीजे जारी करने के बाद ख़तम कर दिया है। बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा होली से पहले ही संपन्न हो गई थी। बोर्ड परीक्षा 2023 खत्म होते ही कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया गया था। वहीं इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में नकल होने, पेपर लीक होने या रद्द होने जैसी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी।

ड्यूटी पर थे इतने शिक्षक

बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के लिए 1,43,933 परीक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया था, इनके अलावा कुछ अतिरिक्त रिजर्व परीक्षक भी रखे गए थे। इन सभी  परीक्षकों को लगभग 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं चेक करनी थीं। इन सभी उत्तर पुस्तिकाओं को उत्तर प्रदेश के 258 मूल्यांकन केंद्रों पर चेक किया गया था।

इतने नंबरों पर होंगे पास

विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे, इससे कम अंक आने पर उन्हें फेल घोषित किया जाएगा। बता दें कि हाईस्कूल एवं इंटर के लिए अलग-अलग मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुछ मिश्रित मूल्यांकन केंद्र भी थे। 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं  के लिए 138, 12वीं के लिए 115 और दोनों की मिश्रित उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 7 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।

कड़ी निगरानी में हुई चेकिंग

इस वर्ष योगी सरकार ने परीक्षाओं व उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग के दौरान किसी भी तरह की ढिलाई न देने का सख्त निर्देश दिया था, जिस कारण यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की कॉपियों की चेकिंग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई थी। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू की गई थी।

Leave a comment