ED Arrested Alamgir Alam: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है। उनके सचिव के नौकर के घर से 37 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद हुए थे जिससे बाद उनसे पूछताछ हुई थी जिसके बाद ईडी ने गिरफ्तारी की है। आलमगीर आलम से 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी।
उनसे पूछताछ सुबह 11 बजे से जारी थी जिसके बाद उनके अरेस्ट की पुष्टी की गई। रविवार को ईडी ने आलमगीर आलम को तलब किया था और उनको 14 मई को रांची के जोनल कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। 14 मई को जब वो पेश हुए तो 10 घंटे तक उनसे पूछताछ चली। जिसके बाद से 15 मई को उनको फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया।
इससे पहले निजी सचिव के नौकर के घर पड़ी रेड
बता दें, इससे पहले 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर पर रेड की थी। इस छापेमारी में भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। इसके बाद आलम और संजीव लाल दोनों को अरेस्ट कर लिया गया था। पिछले दिनों रांची में कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की। कैश को गिनने के लिए गिनने के लिए कई मशीनें भी लाई गई थीं, सभी 500 के नोट थे। इसके अलावा, एजेंसी के अधिकारियों ने जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ आभूषण भी बरामद किए थे।
वीरेंद्र के राम से जुड़ा है मामला
ये मामला ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम से जुड़ा मामला है। आपको बता दें कि मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम को फरवरी 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, उन पर कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में अनियमितता का आरोप लगाया गया था।
Leave a comment