Jhansi Incident: "जिनके बच्चे नहीं वो क्या समझेंगे दर्द...", झांसी अग्निकांड को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला हमला

Jhansi Incident:

Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश के झांसी में 10 नवजात बच्चों की मौत का मामला गरमा गया है। इस घटना के बाद विपक्ष योगी सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहा है। इसी बीच कांग्रेस ने अग्रिकांड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने साथ ही सीएम योगी पर भी हमला बोल दिया। कांग्रेस नेता रणदीर सुरजेवाला ने कहा कि जिसे बच्चा नहीं है, वो क्या जाने उसे खोने का दर्द क्या होता है। बता दें कि इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। 
 
सुरजेवाला ने कहा कि 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। उस मां के आंसू और भावनाओं को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है, जिसने अपनी औलाद को खो दिया है। उन्होंने कहा कि ये हादसा नहीं संस्थागत हत्या है। सुरजेवाला ने कहा कि ये बंटेंगे तो कटेंगे की राजनीति करते हैं। योगी आदित्यनाथ ने शादी नहीं की ये उनका निजी निर्णय है लेकिन काश उनके बच्चे होते तो पता चलता खोने का दर्द।  
 
शुक्रवार की रात को हुआ हादसा 
 
बता दें कि शुक्रवार की रात को झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह से एनआईसीयू वार्ड में मौजूद 10 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 17 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। रोते-विलखते परिजन और नर्सिग स्टाफ इधर-उधर भागने लगे। इस घटना को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सचिन माहौर ने कहा कि कुल 54 नवजात भर्ती थे। रात में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। 
 
वहीं, इस घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके अलाव डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजीएमई, फायर और इलेक्ट्रिक विभाग की संयुक्त रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।      

Leave a comment