
Encounter In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीत मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि कुलगाम के यारीपुरा क्षेत्र में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। अब इन सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। फिलहाल इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है लेकिन, इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुलगाम में आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं, तलाशी अभियान के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हो गई। हालांकि सुरक्षाबलों ने सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन को जारी रखा है।
मंगलवार को भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले मंगलवार यानी 12नवंबर को कुपवाड़ा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान सुरक्षबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया था। बता दें कि यह इलाका एलओसी से सटा हुआ है। आंतकी कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए बांडीपोरा, सोपोर, गांदरबल और श्रीनगर जैसे क्षेत्र का इस्तेमाल करते हैं।
लगातार हो रही आतंकी घटना
बता दें कि पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं हो रही है। इसी महीने की 2 नवंबर को अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके अलावा 3 नवंबर को श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड हमला हुआ था। वहीं, 5 नवंबर को बांदीपुरा में एक आतंकी को ढेर किया गया था। 7 नवंबर को भी आतंकियों ने कायराना हरकत की थी। जिसमें विलेज डिफेंस गार्ड्स की हत्या कर दी गई थी। यह घटना किश्तवाड़ में हुई थी।
Leave a comment