ये वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें 13 घंटे 30 मिनट में 1000 किलोमीटर की दूरी पटना से नई दिल्ली के बीच तय करेंगी. ट्रेन नंबर 02252/02251 नई दिल्ली से पटना और पटना से नई दिल्ली वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं। जबकि ट्रेन नंबर 02253/02254 पटना-नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 20 कोच जोड़े जाएंगे।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
ये ट्रेनें नई दिल्ली से पटना के बीच छह रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी इनमें उत्तर प्रदेश में अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है।
कितना है किराया?
IRCTC के अनुसार, इस स्पेशल वंदे भारत ट्रेन में नई दिल्ली से पटना का चेयर कार का किराया 2595 रुपये रखा गया है, लेकिन एक्जिक्यूटिव क्लास में टिकट बुकिंग के लिए आपको 4675 रुपये प्रति यात्री किराया देना होगा।
Leave a comment