25 साल का लंबा इंतजार...अभिषेक बच्चन को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड, इमोशनल एक्टर ने पिता-बेटी को कहा थैंक्यू

25 साल का लंबा इंतजार...अभिषेक बच्चन को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड, इमोशनल एक्टर ने  पिता-बेटी को कहा थैंक्यू

Filmfare Awards 2025: 11 अक्टूबर की शाम अभिषेक बच्चन के लिए दोहरी खुशी लेकर आई। एक तरफ जहां उनके पिता, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 83वां जन्मदिन मनाया, वहीं दूसरी ओर अभिषेक को उनके करियर का पहला  Best Actor Filmfare Award मिला। फिल्मआई वॉन्ट टू टॉक’ में दमदार अभिनय के लिए उन्हें यह सम्मान कार्तिक आर्यन के साथ साझा करते हुए मिला। स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे अभिषेक अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख सके और काफी भावुक हो गए।

परिवार की मौजूदगी ने बना दिया पल को यादगार
अवॉर्ड जीतने के बाद जब अभिषेक ने स्पीच देनी शुरू की, तो वह पल भर के लिए रुके और कहा, “इस साल इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हुए हैं, और मैं नहीं गिन सकता कि मैंने कितनी बार इस अवॉर्ड की स्पीच घर पर प्रैक्टिस की है।” उन्होंने कहा कि इस सम्मान को अपने परिवार के सामने पाना उनके लिए बेहद खास है। स्पीच के दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कार्तिक आर्यन से कहा, “कार्तिक, रुक जाओ थोड़ा, तुम बहुत इमोशनल हो गए और अब मुझे भी बोलने पर मजबूर कर दिया।”

25 साल की मेहनत का फल, यंग एक्टर्स को दिया खास मैसेज
अभिषेक ने अपनी स्पीच में उन सभी डायरेक्टर्स और मेकर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इन 25 सालों में उन पर भरोसा जताया। साथ ही उन्होंने युवा कलाकारों को संदेश देते हुए कहा, “मेहनत और खुद पर विश्वास आपको एक दिन जरूर मुकाम तक पहुंचाता है।” उन्होंने अपनी मां जया बच्चन का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी सफलता के लिए हमेशा दुआएं कीं।

बेटी और पिता को किया अवॉर्ड समर्पित
अभिषेक ने इस अवॉर्ड को अपने दो सबसे बड़े हीरोज – पिता अमिताभ बच्चन और बेटी आराध्या को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि वह इस खास मौके पर सोच रहे थे कि अपने पिता को जन्मदिन पर क्या तोहफा दें, और अब उन्हें यही अवॉर्ड गिफ्ट करेंगे। अंत में उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों ने उनके सपनों को पूरा करने के लिए अपनी खुशियों का बलिदान दिया है।

Leave a comment