IND VS AUS TEST: "मैं किसी खिलाड़ी का फ्यूचर..." इशारों-इशारों में कोच गौतम गंभीर ने विराट-रोहित को दिया संदेश

IND VS AUS TEST:

Gautum Gambhir Press Conference: सिडनी टेस्ट 6 विकेट से हारने के साथ भारतीय टीम बॉर्डर-गवास्कर सीरीज भी हार गई है। 10 सालों से चला आ रहा भारत का राज खत्म हो गया है। इसके साथ ही भारतीय टीम का विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने का सपना भी टूट गया है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली। जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा को तो पांचवे टेस्ट से खुद को बाहर करना पड़ा था।

अब भारतीय टीम के सीरीज हारने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत भी दी साथ ही अल्टीमेटम भी दे दिया है। गौतभ गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।

घरेलू क्रिकेट खेलें खिलाड़ीः गौतम गंभीर   

सिडनी टेस्ट हारने के बाद गौतम गंभीर ने रोहित-विराट के भविष्य पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि मैं किसी खिलाड़ी का फ्यूचर तय नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी खिलाड़ी के फ्यूचर पर टिप्पणी नहीं कर सकता। यह उन पर निर्भर है। उनमें भूख और प्रतिबद्धता है, तो वह खेल सकते हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।               

ड्रेसिंग रूम को खुश रखना हैः गौतम गंभीर  

गौतम गंभीर ने कहा कि बदलाव के बारे में अभी से बात करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि पता नहीं पांच महीने बाद कहां होंगे। ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे ईमानदार और निष्पक्ष रहना पड़ता है। बता दें कि भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज जून-जुलाई में इंग्लैंड में खेलनी है। बता दें कि भारतीय टीम का विश्व चैंपियनशिप फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया। पहले नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।       

Leave a comment