
MP Father Threat To Electricity Officer: संभल इस वक्त देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दंगा के बाद अब बिजली चोरी को लेकर बवाल मचा हुआ है। अब संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली चोरी पकड़ी गई है। वहीं, बिजली विभाग चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं, बिजली विभाग धमकी देने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज करवाएगी। बिजली के अधिकारियों ने कहा है कि सांसद के पिता ने बिजली चोरी की जांच के दौरान देख लेने की धमकी दी है।
बता दें कि संभल में अतिक्रमण हटाने के क्रम में बिजली चोरी होने का पता चला। जिसके बाद बिजली विभाग ने चेंकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में बिजली विभाग जिया उर रहमान के घर पहुंचा। जिसके बाद जांच पड़ताल में पता चला कि बर्क के घर का बिजली बिल जीरो आ रहा था। वहीं, जांच के दौरान यह भी पता चला कि उनके घर में कितने किलोवाट कि बिजली खपत होती है और कितने इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज सांसद के घर में इस्तेमाल हो रहे हैं।
दो दिन पहले बदला मीटर
बता दें कि, बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर पर लगे मीटर बदले थे। मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। पुलिस टीम की अगुवाई इलाके के एएसपी और सीईओ कर रहे थे। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटरों का लोड चेक करने के लिए पहुंची है। जिसके बाद उनको धमकाया गया। बताया जा रहा है कि जिया उर रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है लेकिन, उनके घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था।
संभल में हो रही थी बिजली चोरी
बता दें कि संभल में मस्जिद और मदरसे सहित कई घरों में बिजली चोरी होने की जानकारी अधिकारी को मिली थी। यहां हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया और पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है। यहां मस्जिद और 1 मदरसे में भी बिजली चोरी की जा रही थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।
Leave a comment