Haryana Road Accident: उकलाना में लोगों पर चढ़ा ट्रक, 4 की मौत: कई लोगों के दबे होने की आशंका

Haryana Road Accident: उकलाना में लोगों पर चढ़ा ट्रक, 4 की मौत: कई लोगों के दबे होने की आशंका

Uklana Road Accident: हरियाणा के उकलाना में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।  

हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसके बाद पीछे से आ रही दूसरी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये देख वहां लोगों की भीड़ इकट्‌ठी हो गई। इसी दौरान वहां एक ट्रक भी पलट गया। जिससे 4लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका है।हादसा उकलाना के सुरेवाला चौक पर हुआ। डिवाइडर से टकराकर पलटने वाली कार नरवाना की ओर से आ रही थी।

Leave a comment