
Haryana Crime:हरियाणा के पानीपत और करनाल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश को करनाल में पकड़ा गया। करनाल में सिविल लाइन एसएचओ की गाड़ी का शीशा गोली लगने से टूट गया। मुठभड़े के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि विगत दिनों में करनाल के बम्मरेहडी गांव के सरपंच के पिता पर बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई थी। उस मामले पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 2 आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जैसे पुलिस इस मामले में सीआईए असन्ध टीम को आरोपियों की सूचना मिली कि बदमाश आरोपी बाईक पर सवार हो कर पानीपत के खाबड़ी गांव से निकल रहे है तो टीम ने कार्रवाई करते हुए पानीपत निकले। जहां आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। कांस्टेबल ऋषिपाल को बदमाश गोली मार व उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। पुलिस पूरे करनाल और पानीपत जिले की नाकाबंदी कर दी गई।
1 बदमाश हुआ घायल
सदर थाना प्रभारी राजपाल ने बातचीत में बताया कि हमें सूचना मिली थी की पानीपत में बदमाशों ने पुलिसकर्मी ऋषि पर गोली चला दी है और स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए हैं। जिसकी तलाश में हम करनाल 1पश्चिमी बाईपास पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान हमें काले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी हुई दिखाई दी। एक बदमाश बाहर खड़ा था। पुलिस की गाड़ी देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गाड़ी के शीशे टूट गए। जवाबी कार्रवाई में हमारे साथ सीआईए की टीम ने भी गोली चलाई और गोली एक बदमाश की टांग पर लगी। दूसरा बदमाश जिसका नाम सुरेश है गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद एक बदमाश को काबू कर लिया गया है जिसका नाम सावंत पुत्र कुलदीप लाठ गांव जिला सोनीपत का है। यह दोनों बदमाश बम्मरहड़ी गांव सरपंच के पिता गोली कांड में शामिल थे।
Leave a comment