
Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर रेवाड़ी मार्ग स्थित सिलानी गांव के पास अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 26 वर्षीय श्रवण पुत्र अतबारी व दूसरे की पहचान 31 वर्षीय राहुल पुत्र कृष्ण निवासी गांव हथवाला जिला जींद के रूप में हुई है।मृतक श्रवण शादीशुदा था और निजी कंपनी में काम करता था जिसकी एक बेटी है।जबकि मृतक राहुल अविवाहित था और मेहनत मजदूरी का काम करता था। मृतक श्रवण और राहुल अपने गांव हथवाला से मोटरसाइकिल पर सवार होकर झज्जर जिले के गांव सिलानी में अपनी बहन के घर आ रहे थे और वो जैसे ही सिलानी गांव के पास पहुंचे तो सड़क हादसे का शिकार हो गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
झज्जर सदर थाने से आए जांच अधिकारी एसआई हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर सिलानी गांव के पास अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल की टक्कर से सड़क हादसा हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हुई है जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के भाई सुरजीत के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और मृतकों का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment