
Bharuch Road Accident: गुजरात के भरूच में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुसिल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार की देर रात को हुआ। हादसा इनता भयानक था कि ईको कार के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये इको में सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले हैं। गाड़ी मे 10 लोग सवार थे, जिसमें से 6 की मौत हो गई।

Leave a comment