
Gadget For Use In Winter: सर्दियों के मौसम में कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बिना गुजारा करना मुश्किल होता है। इसमें सबसे जरूरी है गर्म पानी। बर्तन साफ करना हो या रोज नहाना हो ठंडे पानी में हाथ भी नहीं डाला जाता है। ऐसे में यहां हम आपको सस्ते में पानी गर्म करने के लिए कुछ गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हीटिंग बेड के बारे में बताएंगे जो आपको गर्म रखेगा। यहां हम आपको 5गैजेट के बारे में बताएंगे जो सस्ता मिलेगा और आपके डेली के कामों को भी आसान बना देंगे।
वार्मलैंड इलेक्ट्रीक बेड वार्मर
ये इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित होगा। ये उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो ठंड में रजाई से बाहर नहीं निकलना चाहते क्योंकि, बेड ठंडा हो जाता है। ये वॉर्मर हमेशा गर्म ही रहता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये आपको 57फीसदी छूट के साथ केवल 858रुपए में मिल रहा है। इसमें आपको 10कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें आपको जो पसंद आए वो सलेक्ट कर सकते हैं।
क्लाइमेट प्रोटेक्ट कवर
ये कवर सर्दियों में टंकी के पानी को ठंडा होने से बचाता है और उसे नॉर्मल टेंपरेचर में रखता है। आप चाहें तो अपनी पानी की टंकी को इससे ढक सकते हैं। ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 899रुपए में मिल जाएगा। ये कवर बाहर से सिल्वर कलर का है और अंदर से ब्लैक कलर का रहता है।
कैपिट्ल इंस्टेंट वाटर गीजर
इंस्टेंट वाटर गीजर आपके पानी के टैप्स में डायरेक्ट गर्म पानी भेजता है। इसे आप किचन में लगा सकते हैं। यह बर्तन गर्म पानी से धोने के लिए बढ़िया गैजेट साबित हो सकता है। ऑनलाइन आपको 1साल की मिल सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इसे आप 54प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 1,149रुपए में खरीद सकते हैं।
एग्रो एलआर 2007 लिंट रिमूवर
सर्दियों में कपडों पर रोएं आने की दिक्कतें लगभग सभी को आती है। ऐसे में कपड़ों खराब दिखने लगता है लेकिन, लिंट रिमूवर की मदद से आप स्वेटर, पजामों आदि से मिनटों में लिंट रिमूव कर सकते हैं। लिंट रिमूवर आपको छूट के साथ मात्र 783रुपए में मिल रहा है।
हैवेल्ल इमरस्न हिटर
ये स्मार्ट रॉड आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, इसमें सबसे अच्छी बात ये हैं कि नॉर्मल रॉड की तुलना में करंट लगने या आग लगने जैसे खतरे वाला नहीं है। ये पानी गर्म होने के बाद ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है। ये बाल्टी में मिडल में लगती है और स्टैंड के साथ आती है। जिससे कि ये बाल्टी को साइडों में टच ना हो। ऑनलाइन आपको मात्र 1,460 रुपए में मिल रही है।
Leave a comment