पहले SDM को थप्पड़, अब कलेक्टर पर गंभीर आरोप... नरेश मीणा ने प्रशासन पर फोड़ा ठिकरा

पहले SDM को थप्पड़, अब कलेक्टर पर गंभीर आरोप... नरेश मीणा ने प्रशासन पर फोड़ा ठिकरा

Naresh Meena Gave Clarification : राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले देवली-उनियारा से निर्दलीय विधायक नरेश मीणा ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे, इसलिए हमने थप्पड़ मारा। मीणा ने कहा कि हम पर मिर्ची बम से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गांव में खड़ी गाड़ियों में आग लगाई। नरेश मीणा ने की जिले के एसपी, कलेक्टर और एसडीएम पर कार्रवाई की जाए।

क्यों उठाया एसडीएम पर हाथ?   

निर्दलीय विधायक नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि एसडीएम फर्जी वोटिंग करवा रहे थे। गांव के लोग वोटिंग को बहिष्कार कर रहे थे लेकिन, एसडीएम गांव के लोगों पर वोट डालने के लिए दवाब बना रहे थे। मीणा ने कहा कि एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उसके पति और टीचर पर वोटिंग के लिए बनाया था। साथ ही सस्पेंड करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी नहीं सुधरेंगे, तो उनका इलाज यही है। लोकतंत्र हमारे लिए  नहीं है। हम सुबह से शांति से बैठे थे। मीणा ने कहा कि पुलिस हमारा खाना नहीं आने दे रही थी हम क्या करते?

कलेक्टर पर पर भी फोड़ा ठिकरा                        

नरेश मीणा ने एसडीएम के साथ-साथ डीएम को भी लपेटे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने मांग की थी कि कलेक्टर यहां आए लेकिन नहीं आई। वो हाथों में मेहंदी लगाकर बैठी थीं। नरेश मीणा ने कहा कि मैं धरने पर बैठ रहा था, तो पुलिस ने मेरे समर्थकों पर लाठीचार्ज किया, मुझे पर मिर्ची बम से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि एसपी यहां आएं और मुझे गिरफ्तार करें लेकिन, एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाए।             

Leave a comment