Delhi Pollution: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- GRAP-4 लागू करने में देरी क्यों की गई

Delhi Pollution: प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- GRAP-4 लागू करने में देरी क्यों की गई

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच दिल्ली में GRAP-4को लागू कर दिया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि GRAP-4लागू करने में देरी क्यों की गई?

सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने सुनवाई की। सुनवाई करते हुए कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि दिल्ली सरकार ने क्या किया है। अब अगर AQI 400से नीचे भी आता है तो भी हम आपको GRAP-4को वापस लेने की अनुमति नहीं देंगे। हम यही आदेश देने का प्रस्ताव रखते हैं। आप अदालत की अनुमति के बिना GRAP-4को वापस नहीं लेंगे।

कई इलाकों में एक्यूआई 481 के पार

दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'Severe Plus' श्रेणी में पहुंच गया है, जिसका मतलब है कि हवा में प्रदूषकों का स्तर बहुत अधिक है और यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इस गंभीर स्थिति के कारण, ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4को लागू किया गया है। सोमवार की सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों में 6 बजे औसत AQI 481पर था। साथ ही दिल्ली के अधिकतर इलाको में स्मॉग की मोटी परत देखी गई।

Leave a comment