क्‍या BJP में शामिल होंगे कैलाश गहलोत? सामने आए ये चौंकाने वाले कारण

क्‍या BJP में शामिल होंगे कैलाश गहलोत? सामने आए ये चौंकाने वाले कारण

Kailash Gehlot May Join BJP: दिल्‍ली के विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया हैं। दिल्‍ली सरकार में आतिशी के बाद नंबर-2 की हैसियत रखने वाले गहलोत के इस इस्‍तीफा से हर कोई हैरान है। अब मंत्री पद और आप पार्टी छोड़ने के बाद से गहलोत के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। उनके इस्तीफे के बाद BJP नेताओं की जो प्रतिक्रिया सामने आई है, उससे ये लग रहा है कि कैलाश गहलोत BJP में शामिल हो सकते है।

ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि ऐसे कौन-से कारण है जो यह संकेत दे रहे है कि कैलाश गहलोत आने वाले दिनों में BJP ज्‍वाइन कर सकते हैं।

एलजी से हैं अच्छे संबंध

कैलाश गहलोत के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली सीएम आतिशी ने इसे भाजपा की गंदी राजनीति बताया है। बता दें, जब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में थे तब स्‍वतंत्रता दिवस परेड के दौरान झंडा कौन फहराएगा? इसे लेकर राजधानी में विवाद हो गया था। ऐसे में उपराज्यपाल के साथ आप के अन्य नेताओं व मंत्रियों का विवाद होता रहा है। लेकिन गहलोत के एलजी के साथ अच्छे संबंध है। वह अपने विभाग से संबंधित बैठकों में राजनिवास बी जाते रहे हैं।

BJP के खिलाफ आक्रामक रुख नहीं

खास बात ये है कि कैलाश गहलोत ने BJP के खिलाफ कभी ज्‍यादा आक्रामक रुख नहीं अपनाया। इससे ये संकेत मिलते है कि उनके BJP के साथ अच्‍छे संबंध रहे हैं। 

शराब नीति की टीम में शामिल गहलोत

जब दिल्‍ली शराब नीति बनाई गई थी तब कैलाश गहलोत भी उस कोर टीम का हिस्‍सा थे। CBIऔर EDने अबतक उनके खिलाफ इस मामले में कोई एक्‍शन नहीं लिया है। लंबे वक्‍त से BJPके खिलाफ चुप्‍पी, इसी ओर इशारा करती है कि वो अपने खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हों।

आप पार्टी पर लगाए आरोप

बता दें, कैलाश गहलोत पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप से नाराज थे। साथ ही, वे अरविंद केजरीवाल के शीशमहल प्रकरण को लेकर भी पार्टी से खफा चल रहे थे। इस पूरे मामले में गहलोत का कहना है कि इस तरह के मामले आम आदमी पार्टी को संदेह में डाल रहे हैं। दिल्ली सरकार का अधिकांश समय केंद्र सरकार से लड़ने में ही बीत रहा है। जिसके कारण दिल्ली की जनता को समय नहीं दिया जा रहा है और न ही राज्य का विकास हो रहा है। इसलिए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं है। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

वहीं, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली प्रदेश BJPअध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAPसरकार के भ्रष्टाचार को BJPउजागर करती रही है।  

Leave a comment